अशोक नगर जिले में रंगपंचमी पर लगने वाले सुप्रसिद्ध करीला मेले में आज बड़े-बड़े नेताओं की पत्नियों ने आमद दर्ज कराई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह ने मां जानकी का दर्शन-पूजन किया एवं प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की।बता दें कि करीला में लगने वाले मेले में प्रतिवर्ष लाखों लोग पहुंचते हैं, लेकिन पिछले दो वर्षों से कोरोना काल के चलते यह मेला आयोजित नहीं किया गया था। इस वर्ष लगे मेले में लाखों लोग पहुंचे। इसी तारतम्य में साधना सिंह, हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा की धर्मपत्नी संगीता शर्मा के साथ करीला धाम पहुंचीं। यहां पर सांसद डॉक्टर केपी यादव की पत्नी डॉ. अनुराधा यादव ने उनकी अगवानी की एवं साथ में मिलकर पूजन-अर्चन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर कलेक्टर सहित समस्त प्रशासनिक अधिकारी, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।