बनबसा/टनकपुर (चंपावत)। नेपाल में निकाय व पंचायती चुनाव के लिए भारत-नेपाल सीमा सील होने से बनबसा एवं टनकपुर से मां पूर्णागिरि धाम के श्रद्धालु सिद्धनाथ बाबा के दर्शनों को नेपाल नहीं जा पा रहे हैं। टनकपुर में श्रद्धालु शारदा नदी तट पर प्रसाद चढ़ाकर बाबा सिद्धनाथ का स्मरण कर अपनी यात्रा संपन्न होने की कामना कर रहे हैं। बता दें कि परंपरानुसार मां पूर्णागिरि धाम के दर्शनों के बाद बाबा सिद्धनाथ के दर्शन के बाद ही यहां की यात्रा संपन्न मानी जाती है।
नेपाल में 13 मई निकाय एवं ग्राम विकास समितियों के चुनाव हैं। इसके तहत सुरक्षा की दृष्टि से भारत-नेपाल सीमा को 10 मई की मध्यरात्रि से सील किया गया है। अब भारत-नेपाल के बीच 14 मई से पूर्व की भांति ही आवागमन सुचारु हो पाएगा। सिद्धनाथ बाबा के दर्शनों को मां पूर्णागिरि धाम के श्रद्धालु अब 14 मई से ही नेपाल जा सकेंगे।
चंपावत में होने वाले उपचुनाव के तहत दोबारा भारत-नेपाल सीमा 28 मई की देर शाम छह बजे से 31 मई को चुनाव संपन्न होने तक देर शाम बंद रहेगी। इस दौरान भी मां पूर्णागिरि के दर्शनार्थी सिद्धनाथा बाबा के दर्शनों को नेपाल नहीं जा सकेंगे। इतिहास में चुनाव को लेकर एक ही माह में दो बार भारत नेपाल सीमा पहली बार सील हो रही है। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि सीमा सील होने से सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया है।