दिल्ली के भाजपा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी बुधवार को प्रयागराज पहुंचे। उन्हें संगम स्थित लेटे हनुमानजी का दर्शन पूजन किया। उनको दर्शन और पूजन योग गुरु आनंद गिरी ने कराया।फिल्म अभिनेता और दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी बुधवार को संगम स्थित लेटे हनुमान मंदिर पहुंचे तो उन्हें देखने और उनसे मिलने वालों की भीड़ लग गई। बड़ी संख्या में स्थानीय भाजपा के नेता भी उनसे मुलाकात के लिए पहुंच गए। योग गुरु आनंद गिरी ने उन्हें लेटे हनुमानजी का दर्शन पूजन कराया। इसके बाद उन्होंने मंदिर के दफ्तार में बैठकर आनंद गिरी से काफी देर तक बातचीत की। आनंद गिरी ने उन्हें अंगवस्त्रम भेंट किया।