धर्म संसद में नफरती भाषण के मामले में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की गिरफ्तारी और संतों पर दर्ज मुकदमों के विरोध में सर्वानंद घाट पर आयोजित प्रतिकार सभा में उपस्थित संतों के खिलाफ पुलिस ने केस किया है। पुलिस का कहना है कि प्रतिकार सभा में कोरोना संक्रमण और आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन हुआ है। इसको लेकर पुलिस अपनी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करेगी। इस मामले का कोर्ट से ही निपटारा होगा।
धर्म संसद में नफरती भाषण देने के मामले में गिरफ्तार यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की गिरफ्तारी के बाद महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद और संत अमृतानंद ने सर्वानंद घाट पर अनशन शुरू कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने नरसिंहानंद को भी गिरफ्तार कर लिया था।
वर्तमान में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन भी जारी की हुई है। ऐसे में रविवार को प्रतिकार सभा का आयोजन भी किया गया था। आरोप है कि इसमें बड़ी संख्या में संत शामिल हुए थे। नगर कोतवाली की खड़खड़ी पुलिस चौकी के प्रभारी बिजेंद्र कुमाईं ने कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए वाद दायर किया है।