
इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने वाले यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र नारायण त्यागी (पहले वसीम रिजवी) अब जल्द ही निरंजनी अखाड़े के संत बनेंगे। इसके लिए उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व मां मनसा देवी मंदिर के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी, शांभवी पीठाधीश्वर व शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनंद आनंद स्वरूप भेंट की। हरिद्वार में हुई धर्म संसद में भी जितेंद्र नारायण चर्चाओं में आए थे।
जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप व जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद के समक्ष धर्मसंसद में अमर्यादित भाषणों के मामले में जेल भेजे जाने से पहले संन्यास लेने की इच्छा जताई थी। इसके चलते वह मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे और स्वामी आनंद स्वरूप के साथ निरंजनी अखाड़े में पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी से मुलाकात की।