कुंभ मेले की अधूरी तैयारियों से नाराज संतों ने कुंभ मेला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरी के नेतृत्व में शनिवार को संतों का हुजूम मेला नियंत्रण भवन पहुंचा। संतों ने मेला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए।शनिवार को हर-हर बीर बजरंगी, कुभ मेला भव्य भव्य हो, हर-हर महादेव के जयकारों के साथ संतों का हुजूम दोपहर में सीसीआर भवन पहुंचा। संतों का आक्रोश देख अफसरों में हड़कंप मच गया। इस दौरान श्रीमहंत प्रेम गिरी ने कहा कि सरकार और मेला प्रशासन कुंभ की व्यवस्थाएं नहीं कराएगा तो अखाड़े खुद में सक्षम हैं। 13 अखाड़ों के देशभर में करोड़ों भक्त हैं। हर भक्त से 101 रुपये का आर्थिक सहयोग भी लेंगे तो व्यवस्थाएं करवा लेंगे, लेकिन उत्तराखंड सरकार को हिला देंगे। कहा कि मेला प्रशासन कुंभ विकास कार्यों एवं जन सुविधाओं को लेकर संतों को बरगला रहा है। कुंभ मेले के लिए बरेली से जूना अखाड़े की पेशवाई हरिद्वार के लिए रवाना हो गई है। पेशवाई 25 जनवरी को हरिद्वार पहुंच जाएगी। पेशवाई में जूना अखाड़े के रमता पंच, महामंडलेश्वर और सैकड़ों संत शामिल हैं। अभी तक हरिद्वार में न तो छावनियां लगी हैं और न ही संतों के ठहरने और सुरक्षा की कोई व्यवस्था मेला प्रशासन की ओर से की गई है। इस दौरान उप मेला अधिकारी अंशुल सिंह के आग्रह पर संत शांत हुए। इस दौरान जूना अखाड़ा सचिव श्रीमहंत महेश्वपुरी, सहजानंद सरस्वती, थानापति रणधीर गिरी, राजेंद्र गिरी, धर्मेंद्र पुरी, अमृत पुरी, कोठारी लालभारती समेत कई संत मौजूद रहे।जूना अखाड़े के अध्यक्ष ने गिनाई खामियां
हरिद्वार। धरने के बाद जूना अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरी एवं सचिव महेशपुरी के नेतृत्व में उप मेला अधिकारी अंशुल सिंह, दयानंद सरस्वती, किशन सिंह नेगी ने गुजरांवाला भवन के निकट ललतारों पुल एवं ज्वालापुर स्थित प्राचीन सिद्धपीठ पांडेय वाला का निरीक्षण किया। श्रीमहंत प्रेम गिरी ने कहा कि ललतारों पुल के नीचे काफी सिल्ट जमी है, उसे हटाया जाए। उप मेलाधिकारियों ने नगर निगम, पीडब्ल्यूडी से पुल के नीचे की सिल्ट हटवाई और साफ-सफाई कर झाड़ियां कटवाई। इसके बाद अधिकारी एवं जूना अखाड़ा के पदाधिकारी ज्वालापुर स्थित प्राचीन सिद्धपीठ पांडेय वाला में पहुंचे। उन्होंने परिसर में चारों तरफ लाइट, पानी की व्यवस्था, पंडाल स्थलों की सफाई, शौचालयों का निर्माण आदि की मांग उठाई। अधिकारियों ने मोबाइल शौचालय स्थापित करने, साफ-सफाई की व्यवस्था, पुराने शौचालयों की मरम्मत, नए शौचालयों का निर्माण और उनमें पानी आदि की उचित व्यवस्था आदि कार्य शीघ्र करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर दीपक कुमार, पीडब्ल्यूडी के एससी हरीश पांगती, सहायक नगर आयुक्त विनोद कुमार, तहसीलदार मंजीत सिंह, सहायक अभियंता ललित बिष्ट, केके अग्रवाल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
