संगम तट पर बृहस्पतिवार को एक अजीबो-गरीब घटना हुई। बृहस्पतिवार दोपहर में एक बुजुर्ग हजारों रुपये लेकर संगम तट पर पहुंचा। वहां पर उसने एक नाव में बैठकर सैर करनी की इच्छा जताई। इस पर नाविक बुजुर्ग को बैठाकर संगम की सैर पर चल दिया। कुछ दूर पहुंचते ही अचानक बुजुर्ग ने अपनी जेब से हजारों रुपये निकाला और उसे फाड़कर गंगा में फेंकने लगा।
उसकी इस हरकत से नाविक भी सकते में पड़ गया। जब तक नाविक कुछ समझ पाता बुजुर्ग ने नाव से संगम के गहरे पानी में छलांग लगा दी। इससे संगम तट पर अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह नाविकों की मशक्कत के बाद बुजुर्ग को संगम के गहरे पानी से बाहर निकाला गया। सूचना पर 108 एंबुलेंस के ईएमटी संतोष कुमार भारतीया चालक विनोद पाल के साथ मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग को शहर के अस्पताल में भर्ती कराया। बुजुर्ग का नाम पता नहीं चल सका था। घटना से संगम तट के किनारे काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही