जानी-मानी टैरो कार्ड रीडर एवं प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य रुद्राणी नाथ महाराज जी संत समाज न्यूज़ पर दिल्ली प्रदेश घोर प्रकोष्ठ के पद पर मनोनीत हुए उनको श्री अजीत नाथ जी महाराज राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा मनोनीत किया गया अघोर और नाथ संप्रदाय में पहली महिला किसी प्रदेश कार्यकारिणी में मनोनीत हुए इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं आपके आने से अघोर संप्रदाय में महिलाओं का विश्वास और आगमन दोनों बढ़ेगा और उन्हें अपनी सुरक्षा और मान सम्मान की रक्षा करने में एक प्रबल सारथी मिलेगा जिससे वह अपनी आवाज जन-जन तक पहुंच सकें और जनहित में अपना कार्य कर सकें आपको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रभारी श्री अवध किशोर महाराज जी प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश हरिओम दास महाराज जी प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड शुद्धमहशानंद महाराज जी ने आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रदान की हैं । संत समाज आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है