मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था की समीक्षा रद की और 1857 की क्रांति के उद्गम स्थल बाबा औघड़नाथ मंदिर में पहुंचकर क्रांति स्तंभ पर शहीदों को पुष्पांजलि दी। उन्होंने ने अमर उजाला के अभिनव अभियान ‘मां तुझे प्रणाम’ को सराहा। भगवान शिव का जलाभिषेक किया। दुर्गा मंदिर और राधा गोविंद मंदिर में दर्शन किए।मंगलवार को भैसाली ग्राउंड शहीद स्मारक से लौटते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला बाबा औघड़नाथ मंदिर के सामने रुका। गरुड़ द्वार से सीएम ने मंदिर में प्रवेश किया। अध्यक्ष डॉक्टर महेश बंसल ने सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथ धुलवाए।इसके बाद सीएम बाबा औघड़नाथ शिव मंदिर में पहुंचे। पंडित श्रीधर त्रिपाठी जी ने पूजन किया और मुख्यमंत्री ने शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हुए मंत्रोच्चारण किया। मंदिर समिति अध्यक्ष डॉक्टर महेश बंसल और महामंत्री सतीश सिंघल ने सीएम को स्मृति चिह्न भेंट किया। सीएम ने मंदिर की भव्यता की प्रशंसा की साथ ही समिति के द्वारा की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं की भी सराहना की।

लाइट एंड साउंड शो में शहीदों की शौर्यगाथा देख भावुक हो गए योगी
शहीद स्मारक में लाइट एंड साउंड शो में शहीदों की शौर्यगाथा देख सीएम योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए। सीएम यहां करीब 40 मिनट तक रहे और 30 मिनट की पूरी डॉक्यूमेंट्री देखी।
शहीद स्मारक में अमर जवान ज्योति को नमन करने के बाद मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में बनी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यहां ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया। शहीद मंगलपांडे की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कमिश्नर सुरेंद्र सिंह से पूछा कि डॉक्यूमेंट्री कितनी देर की है। कमिश्नर ने 30 मिनट की अवधि बताई तो सीएम ने कहा कि वह पूरी डॉक्यूमेट्री देखेंगे। शहीद स्मारक में सेना के बैंड ने भी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य विजयपाल तोमर, सांसद सतपाल सिंह, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री दिनेश खटीक, ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand