माघ मेले में बुधवार को त्रिवेणी रोड स्थित पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के शिविर के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया गया। शिविर प्रभारी एवं शिवगंगा आश्रम के श्रीमहंत प्रफुल्ल चैतन्य ब्रह्मचारी ने गौरी गणेश पूजन, नवग्रह पूजन, भगवती गंगापूजन ध्वजा पूजन एवं तीर्थ के सभी देवी देवताओं का पूजन करके माघपर्व महोत्सव के निविध्न पूरे होने के लिए प्रार्थना की।.राम जी शास्त्री के आचार्यत्व में वैदिक ब्रह्मणों ने विधि विधान से पूजन कराया। पूजन कराने वालों में सन्तोष त्रिपाठी हृदयेश मिश्रा सुरेन्द्र पान्डेय सत्यम शुक्ला आलोक मिश्रा मयंक शुक्ल उमेश शास्त्री राजीव भरद्वाज आदि शामिल थे। प्रफुल्ल चैतन्य ब्रह्मचारी के मुताबिक शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज छह से 18 फरवरी तक शिविर में रहेंगे। इस दौरान विविध कार्यक्रम होंगे।