अनपरा में बजरंग अखाड़ा 30 साल से संचालित है यहां हर 30 साल से दंगल होता है 26 जनवरी या नाग पंचमी को बड़े भव्य आयोजन होता है और इस अखाड़े में लोग लगातार अभ्यास करते हैं पूरे जिले भर से यहां पर लोग पहलवानी करने आते हैं और अखाड़े के गुरु सीखते हैं उसी के पास में एक पंचमुखी हनुमान जी का मंदिर का निर्माण हो रहा है जिसका निर्माण भी सभी के के सहयोग से हो रहा है मंदिर का निर्माण काफी समय से हो रहा है जो श्रद्धालु आते हैं वह मंदिर के निर्माण में सहयोग करते हैं मंदिर का निर्माण और मूर्ति निर्माण शीघ्र होने जा रहा है जिसमें से बनारस से मूर्ति आ रही है और वहां से मूर्ति लाकर मंदिर में पंचमुखी हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा होगी जिसकी कमेटी में करीब 20 लोग हैं जुड़ना चाहते हैं वह मंदिर के साथ जुड़ सकते हैं मंडल प्रभारी अवध किशोर महाराज जी की रिपोर्ट
