कार्बेट को दुनिया के शीर्ष 25 नेशनल पार्कों में दूसरा स्थान मिला है। पहले नंबर पर तंजानिया के नेशनल पार्क ने जगह बनाई है। मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क को 13वां स्थान मिला है। यह सूची दुनिया की बड़ी यात्रा वेबसाइटों में से एक ट्रिपएडवाइजर ने ऑनलाइन सर्वे और अपने ग्राहकों के अनुभव के आधार पर जारी किया। इससे पहले 2015 में इसने विश्व के ऐतिहासिक स्थलों की सूची जारी की थी, जिसमें ताजमहल को तीसरा स्थान मिला था।

कंपनी ने वर्ष 2021-22 के लिए दुनिया के शीर्ष 25 नेशनल पार्कों के बारे में  पर्यटकों से फीडबैक लिया। इसमें कार्बेट नेशनल पार्क को सैलानियों ने घूमने के लिहाज से बेहतर बताया। इस सूची के आधार पर कार्बेट में विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है।

निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व राहुल ने बताया कि इस सूची से बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक कार्बेट की तरफ रुख करेंगे। इससे राजस्व बढ़ेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन होगा।

2015 में ताजमहल तीसरे स्थान पर चुना गया था

इससे पहले वर्ष 2015 में इसने विश्व के ऐतिहासिक स्थलों की सूची जारी की थी, जिसमें ताजमहल को तीसरा स्थान मिला था।

दुनिया के शीर्ष नेशनल पार्क

सेरेंगेटी नेशनल पार्क (तंजानिया), जिम कार्बेट नेशनल पार्क (भारत), मसाई मारा नेशनल रिजर्व (केन्या), ग्रांड टेटेन नेशनल पार्क (व्योमिंग), क्रुगर नेशनल पार्क (साउथ अफ्रीका), अरेनल वोलकेनो पार्क (कोस्टारिका), ग्रांड केनोयन (अरीजोना), जियान पार्क (उताह), टोरेस डेल पैन (चीली), फियरलैंड नेशनल पार्क (न्यूजीलैंड)।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand