चारधाम देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के लिए केदारनाथ के तीर्थपुरोहितों ने राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खून से लिखा पत्र भेजा है। उनका कहना है कि जब तक मांगपूर्ति नहीं होती, धाम में आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही आने वाले दिनों में आमरण अनशन किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मंदिर मार्ग से होते हुए एमआई-26 हेलीपैड तक जुलूस भी निकाला।
केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला व महामंत्री कुबेरनाथ पोस्ती के नेतृत्व में मंगलवार को तीर्थपुरोहित मंदिर परिसर में एकत्रित हुए। यहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग की गई। वक्ताओं का कहना था कि पिछले साल से आंदोलन चल रहा है लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने सरकार पर तीर्थपुरोहित समाज व हक-हकूकधारियों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की।
इस मौके पर तीर्थपुरोहित साकेत बगवाड़ी ने राष्ट्रपति व निति बगवाड़ी से मुख्यमंत्री को खून से लिखा पत्र लिखकर बोर्ड को भंग करने की मांग की। इसके बाद आंदोलनकारी तीर्थपुरोहितों ने मंदिर मार्ग से हेलीपैड तक नारेबाजी के साथ जुलूस भी निकाला। इस मौके पर प्रकाश तिंसोला, प्रदीप शर्मा, आचार्य संतोष त्रिवेदी, मनोज तिवारी समेत अन्य तीर्थपुरोहित मौजूद थे।
केदारनाथ में क्रमिक अनशन शुरू
केदारनाथ में देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर तीर्थपुरोहितों ने अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। पहले दिन अनशन पर बैठने वालों में प्रकाश तिंसोला, प्रदीप शर्मा, नितिन बगवाड़ी और मनोज तिवारी शामिल हैं। केदार सभा के अध्यक्ष ने कहा कि अब आरपार की लड़ाई के साथ आंदोलन किया जाएगा। इसके लिए जो भी संभव होगा, किया जाएगा।
तीर्थपुरोहितों ने फूंका पुतला, सीएम आवास के घेराव की चेतावनी
चारधाम देवस्थानम बोर्ड को भंग न करने के विरोध में मंगलवार को तीर्थपुरोहितों ने सरकार का पुतला दहन कर आक्रोश जताया। साथ ही बोर्ड भंग न किए जाने पर 17 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की चेतावनी दी।
चारधाम तीर्थपुरोहित हक-हकूकधारी महापंचायत अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल व बदरीश पंडा पंचायत के कोषाध्यक्ष अशोक टोडरिया की अध्यक्षता में तीर्थपुरोहितों ने संगम स्थल पर नारेबाजी कर सरकार का पुतला फूंका। डॉ. प्रभात रतूड़ी ने कहा कि सरकार मात्र हिंदू धर्म के पूजा स्थलों को बंद कर रही है जबकि अन्य धर्मों से छेड़छाड़ का साहस नहीं जुटा पा रही है।
तीर्थपुरोहितों ने चारधाम यात्रा शुरू करने और देवस्थानम बोर्ड को भंग न किए जाने तक प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया है। इस मौके पर आशीष कोठियाल, विपुल सवासेर, राहुल कोटियाल, विनोद टोडरिया, शशिकांत, भास्कर पुरोहित, सुनील पालीवाल, राकेश पंचभैया, विकास ध्यानी आदि मौजूद थे।