उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज अयोध्या और काशी के दौरे पर होंगे। रामनगरी में अपने चार घंटे के प्रवास के दौरान वह रामलला व हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करने के साथ ही राममंदिर के निर्माण कार्य का प्रजेंटेशन भी देखेंगे। वहीं, कर्नाटक में ठेकेदार संतोष पाटिल की खुदकुशी को लेकर विवादों में आए कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री केएस ईश्वरप्पा आज अपने पद से इस्तीफा देंगे। समझा जाता है कि भाजपा हाईकमान ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ईश्वरप्पा को इस्तीफा देने का निर्देश दिया था।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज अयोध्या और काशी के दौरे पर
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज अयोध्या और काशी के दौरे पर होंगे। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पहले आज सुबह 11 बजे प्रेसिडेंसियल एक्सप्रेस से अयोध्या पहुंचेंगे। रामनगरी में अपने चार घंटे के प्रवास के दौरान वह रामलला व हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करने के साथ ही राममंदिर के निर्माण कार्य का प्रजेंटेशन भी देखेंगे। अयोध्या के बाद दो दिवसीय प्रवास पर काशी आएंगे। इस दौरान वह गंगा आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन और पड़ाव स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल का भ्रमण करेंगे

कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा आज देंगे इस्तीफा
कर्नाटक में ठेकेदार संतोष पाटिल की खुदकुशी को लेकर विवादों में आए कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री केएस ईश्वरप्पा आज सीएम बासवराज बोम्मई को इस्तीफा सौंपेंगे। उन्होंने गुरुवार को इस्तीफा देने का एलान किया था। समझा जाता है कि भाजपा हाईकमान ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ईश्वरप्पा को इस्तीफा देने का निर्देश दिया था।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand