इनके पास तीन अखाड़े हैं. वैष्णव सम्प्रदाय के लोग विष्णु को ईश्वर मानते हैं. वैष्णव के बहुत से उप संप्रदाय हैं. इनमें बैरागी, दास, रामानंद, वल्लभ, निम्बार्क, माधव, राधावल्लभ, सखी और गौड़ीय शामिल हैं.
1. श्री दिगंबर अनी अखाड़ा, शामलाजी खाक चौक मंदिर, सांभर कांथा, गुजरात
इस अखाड़े को वैष्णव संप्रदाय में राजा कहा जाता है.
2. श्री निर्वानी अनी अखाड़ा, हनुमान गढ़, अयोध्या, यूपी
वैष्णव संप्रदाय के तीनों अनी अखाड़ों में से इसी में सबसे ज्यादा अखाड़े शामिल हैं. इनकी संख्या 9 है.
3. श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा, धीर समीर मंदिर बंसीवट, वृंदावन, मथुरा, यूपी
अखाड़े में कुश्ती प्रमुख होती है जो इनके जीवन का एक हिस्सा है. अखाड़े के कई संत प्रोफेशनल पहलवान रह चुके हैं.
