पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट किया कि रविदास जयंती के पुण्य अवसर पर आज मैंने दिल्ली के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाकर दर्शन किए। सभी देशवासियों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संत रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली के करोल बाग स्थित संत रविदास विश्राम धाम में पूजा की। पीएम मोदी ने इस दौरान मंदिर में चल रहे कीर्तन में महिलाओं के साथ कीर्तन भी किया और मंजीरा बजाया। बुधवार को देशभर में संत रविदास की 645वीं जयंती मनाई जा रही है।इसके बाद उन्होंने सभी देशवासियों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट किया कि रविदास जयंती के पुण्य अवसर पर आज मैंने दिल्ली के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाकर दर्शन किए। सभी देशवासियों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं।इससे पहले मंगलवार को पीएम ने रविदास जयंती के अवसर अपने पुराने कुछ संस्मरण साझा करते हुए ट्वीट किया था, ‘महान संत गुरु रविदास जी की कल जन्म-जयंती है। उन्होंने जिस प्रकार से अपना जीवन समाज से जात-पात और छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए समर्पित कर दिया, वो आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है।’