उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रविवार को पतंजलि अनुसंधान केंद्र पहुंची। जहां बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण ने राज्यपाल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके पश्चात बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने राज्यपाल को अनुसंधान केंद्र का भ्रमण कराया। राज्यपाल ने बाबा रामदेव तथा वैज्ञानिकों से औषधियों के अनुसंधान के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल ने इस अवसर पर अनुसंधान केंद्र में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं आदि से भी मुलाकात की।