चारधाम यात्रा शुरू होने पर पर्वतीय क्षेत्रों से ऋषिकेश, देहरादून के बीच के संचालित होने वाली अधिकांश बोलेरो वाहन यात्रा पर चली गई हैं। इससे सीधेे गांव तक बोलरो से जाने वाले लोग बसों से यात्रा कर रहे हैं। श्रीनगर रूट के कई यात्री बस अड्डे पर बसों का इंतजार करते रहे।अन्य दिनों में देहरादून और ऋषिकेश से गांव-गांव तक यात्री बोलेरो से जाते हैं। गांव गांव जाने वाली बोलरो गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ की यात्रा पर चलीं गई है। ऐसे में गांव जाने लोग यात्री बसों के इंतजार में आईएसबीटी में खड़े हो रहे हैं। शनिवार को भी लोकल यात्री बसों का इंतजार करते रहे। वहीं एकल मार्ग रोटेशन के अध्यक्ष योगेश उनियाल ने बताया कि लोकल रूट पर श्रीनगर, गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, सोनप्रयाग 15 बसों को भेजा गया। उन्होंने बताया पर्वतीय क्षेत्रों में जो बोलेरो संचालित होती थी वह यात्रा पर चली गई हैं, ऐसे में उन बोलेरो में गांव गांव जाने वाले लोग बसों का इंतजार में आईएसबीटी पहुंच रहे हैं।
18 बसों से 612 यात्री चारधाम रवाना चारधाम यात्रा पर रोडवेज की ओर से 18 बसें भेजी गई। इन बसों से 612 यात्री रवाना हुए। रोडवेज के एजीएम पीके भारती ने बताया कि इन बसों में 14 बसें केदारनाथ, तीन बसें बदरीनाथ और एक बस गंगोत्री भेजी गई। रविवार के के लिए एडवांस में टिकट बुक किए गए।