डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि ने बृहस्तपतिवार को गोवर्धन में एक बार फिर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि हिंदू अधिक से अधिक बच्चे पैदा करें, नहीं तो 2029 में देश में गैर हिंदू प्रधानमंत्री होगा। भारत हिंदू विहीन हो जाएगा। हाल ही में यति नरसिंहानंद ने दिल्ली के बुराड़ी में आयोजित कार्यक्रम में इसी तरह का बयान दिया था। इस पर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।
यति नरसिंहानंद गिरि गुरुवार को गोवर्धन पहुंचे। गिरिराज तलहटी में उन्होंने गिरिराजजी की पूजा अर्चना की। इसके बाद रमणरेती आश्रम में संतों के साथ अगस्त में होने वाली धर्म संसद को लेकर चर्चा की। पत्रकार वार्ता के दौरान यति नरसिंहानंद ने एक बार फिर भड़काऊ बोल बोलते हुए हिंदुओं को अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने की नसीहत दे डाली
उन्होंने कहा कि गणितीय गणना अब ये बता रही हैं कि 2029 में भारत का प्रधानमंत्री गैर हिंदू होगा। एक बार इस देश का प्रधानमंत्री गैर हिंदू बन गया तो 20 वर्षों में यह देश भी अरब, ईरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश व कश्मीर की तरह हिंदू विहीन हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व को जगाने के लिए श्रीकृष्ण की भूमि पर धर्म संसद का आयोजन होगा। धर्म संसद गिरिराज तलहटी के रमणरेती आश्रम में 12, 13 व 14 अगस्त को होगी।