केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी पांच रुपए और डीजल पर दस रुपए कम कर दी है। शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश में वैट में 4-4% राहत दी है। इससे पेट्रोल कुल 11.97 रुपये और डीजल 16.95 रुपये सस्ता हो जाएगा। नई दरें शुक्रवार को लागू होंगी।

केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 4-4% वैट घटा दिया है। केंद्र के एक्साइज और प्रदेश सरकार के वैट लागू होने के बाद पेट्रोल 11.97 और डीजल 16.95 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 6.27 और डीजल पर 12.50 रुपये घटाए हैं। वहीं, मध्यप्रदेश ने पेट्रोल के दामों पर 5.70 और डीजल पर 4.45 रुपये प्रति लीटर की कमी की है।

केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी घटाने का असर 4 नवंबर की सुबह से हो गया। प्रदेश में नई दरों पर पेट्रोल-डीजल मिल रहा है। राज्य सरकार की ओर से वैट में की गई कटौती 4-5 नवंबर की आधी रात को लागू होगी। इसका मतलब है कि शुक्रवार से राज्य में पेट्रोल-डीजल और भी सस्ता मिल जाएगा। अभी तक पेट्रोल पर प्रदेश में 33 % वैट लगता है। इसे घटाकर 29 % कर दिया गया है। वहीं, डीजल पर 30 % वैट से घटाकर 26 % कर दिया गया है।

केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी कम करने से पहले भोपाल में पेट्रोल के दाम 118.83 और डीजल 107.90 रुपये प्रति लीटर था। एक्साइज ड्यूटी कम होने से पेट्रोल 112.56 रुपये और डीजल के रेट 95.40 रुपये प्रति लीटर हो गए। अब 5 नवंबर से ही प्रदेश में एक लीटर पेट्रोल 106.86 रुपये और डीजल 90.95 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

बुधवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की घोषणा की थी। उम्मीद जताई कि राज्य भी जनता को दिवाली गिफ्ट के तौर पर पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करेंगे। कुछ राज्यों ने तत्काल कदम उठाए। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पेट्रोल और डीजल के दाम 12 रुपये प्रति लीटर घटेंगे। गुजरात में मुख्यमंत्री कार्यालय ने राज्य में पेट्रोल और डीजल पर सात रुपये प्रति लीटर घटाने का ऐलान किया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पेट्रोल पर राज्य सरकार के वैट में दो रुपये प्रति लीटर कटौती की घोषणा की, वहीं मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने भी वैट में सात रुपये प्रति लीटर घटाने का एलान किया है। बिहार में नीतीश सरकार ने वैट कम किया और इससे पेट्रोल पर 1.30 रुपये और डीजल पर 1.90 रुपये की राहत मिली है। असम, त्रिपुरा के साथ-साथ गोवा और कर्नाटक सरकारों ने भी वैट 7 रुपये प्रति लीटर घटाने की घोषणा की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand