मेलाधिकारी दीपक रावत ने शनिवार को शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती से उनके कनखल स्थित मठ में मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया। शंकराचार्य ने कुंभ महापर्व की भव्यता के लिए सुझाव दिए।
शंकराचार्य ने कहा कि उनके शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद 300 विद्यार्थियों को यजुर्वेद सिखा रहे हैं। इसके लिए मेलाधिकारी को भी आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार हर का द्वार भी है और हरि का द्वार भी है। उन्होंने मेलाधिकारी से महापर्व कुंभ की गरिमा के अनुरूप व्यवस्था कराने का सुझाव दिया।
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि कोविड संक्रमण से जीवन की सुरक्षा के लिए एहतियात बरतने की भी जरूरत है। इस अवसर पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द, स्वामी श्रवर्णानंद, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह आदि उपस्थित थे।