मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ‘मैं आ रहा हूं’ का मतलब प्रदेश में फिर लूटपाट, अपहरण, अव्यवस्था, अराजकता और दंगाइयों को प्रोत्साहन देना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लेकिन अब यह संभव नहीं है क्योंकि प्रदेश अब बदल चुका है। भाजपा के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में मंगलवार को लोधी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कांग्रेस, सपा, बसपा और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले रोजा इफ्तार के सरकारी आयोजन के लिए होड़ लगती थी लेकिन अब प्रदेश सरकार ने साफ कह दिया है कि यदि धर्मनिरपेक्ष व्यवस्था है तो सभी केलिए समान है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले भारतीय आस्था को कैद किया जाता था, बहुसंख्यक वर्ग के पर्व और त्योंहार पर दंगे कराकर कर्फ्यू लगाया जाता था।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले औरेया में सपा का एक विज्ञापन जारी हुआ ‘मैं आ रहा हूं’ उसके बाद वहां सपा के एक नेता ने आठ लोगों का अपहरण कर लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में भाजपा सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ किया गया और बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायर्ड का गठन किया गया। वहीं 2012 में सपा सरकार बनते ही अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर आतंकी हमले की साजिश के आरोपी आतंकी का मुकदमा वापस लिया गया था। सम्मेलन में सांसद राजबीर सिंह, सांसद मुकेश राजपूत, नरेंद्र कश्यप, विपिन वर्मा डेविड, विमलेश वर्मा मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand