सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ओर से नामांकन किया गया, जबकि उन सीटों पर पहले से ही सपा ने प्रत्याशी उतार रखे हैं। ओबरा से राकेश कुमार गोंड, घोरावल से दुर्विजय और राबर्ट्सगंज से सुरेंद्र कुमार की ओर से दाखिल नामांकन पत्र में दल की जगह सुभासपा लिखे जाने से सपा खेमे में हलचल बढ़ गई है।वहीं घोरावल से पूर्व में अपना दल कमेरावादी के घोषित उम्मीदवार सुरजीत सिंह पटेल ने भी नामांकन पत्र जमा किया, जबकि इस सीट से सपा के रमेश चंद्र दुबे पहले ही नामांकन कर चुके हैं। गठबंधन के अन्य दलों के उम्मीदवार उतरने से सपाई बेचैन हैं। हालांकि यह दावा किया जा रहा है कि सपा के अलावा अन्य दलों के उम्मीदवारों के पास अधिकार पत्र नहीं है। लिहाजा उनका नामांकन रद्द हो सकता है राजनीतिक दलों के दावेदारों ने असमंजस की स्थिति भी उत्पन्न की। वाराणसी की रोहनिया सीट से सपा गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में अपना दल (क) के अभय पटेल के साथ ही धर्मेंद्र सिंह ने सपा से नामांकन का दावा किया।हालांकि सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने साफ किया है कि सहयोगी दल अपना दल क के प्रत्याशी ही अधिकृत है। सपा की ओर से कोई प्रत्याशी नहीं घोषित है। उधर, अजगरा में आशा देवी और हेमा देवी ने कांग्रेस से नामांकन का दावा किया। इस पर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि हेमा देवी ही हमारी अधिकृत प्रत्याशी हैं।