हरिद्वार महाकुंभ में श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा की पेशवाई आज रविवार को निकाली गई। पेशवाई भूपतवाला से शुरू हुई और दक्षेश्वर महादेव मंदिर के समीप अखाड़े की छावनी में समाप्त हुई। पेशवाई में बाबा रामदेव सहित अन्य बड़े संत भी शामिल हुए।पेशवाई का नेतृत्व अखाड़ा के श्री महंत स्वामी महेश्वदास ने किया। पेशवाई में सबसे पहले श्री गणेश की प्रतिमा का विग्रह चला। उसके बाद श्री पंचायती उदासीन अखाड़ा के भगवान श्री चंद्र आचार्य महाराज का विग्रह झांकी रही। फिर अखाड़ा के संस्थापक सिद्ध योगी बाबा प्रीतम दास जी का विग्रह चला।
श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा के कोठारी महंत दामोदर दास ने बताया कि झांकी में भारत के सभी राज्यों की सांस्कृतिक झांकियां दिखाई दी।

केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री चारों धाम की झांकियों के दर्शन हुए। पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, महाराष्ट्र समेत देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलक पेशवाई में दिखाई दी। पंजाब के कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति देंगे।101 ट्रैक्टर ट्रॉली में स्वर्ण जड़ित आसनों में अखाड़े के श्री महंत और महामंडलेश्वर विराजमान रहे। पेशवाई दूधाधारी चौक, भीमगोड़ा, हरकी पैड़ी, अपर रोड, रेलवे रोड, शिव मूर्ति, तुलसी चौक, शंकराचार्य चौक, महात्मा गांधी मार्ग, बंगाली मोड़, पहाड़ी बाजार, महानंद मिशन, कनखल चौक, दक्षेश्वर महादेव मंदिर रोड होली मोहल्ला चौक से निकली।इस दौरान रास्ते पर लोगों ने उनका स्वागत किया।संतों के साथ सेल्फी लेने की होड़ रही।पेशवाई में पंजाब से आए कलाकारों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। जिन्हें देख हर कोई हैरान रह गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand