हरिद्वार महाकुंभ में बैरागी संतों के तीनों अखाड़ों की धर्म ध्वजाएं शुक्रवार को मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से स्थापित हो गईं। अब अखाड़ों में रोजाना धार्मिक अनुष्ठान, जप और तप होगा। कनखल क्षेत्र के बैरागी कैंप स्थित तीनों बैरागी अखाड़ों अखिल भारतीय श्रीपंच निर्वाणी, अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही और अखिल भारतीय श्रीपंच दिगंबर अणि में धर्म ध्वजा स्थापना से पूर्व पुजारियों ने मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि अखाड़ों में धर्म ध्वजाएं स्थापित होने के साथ कुंभ की शुरुआत भी हो गई। अब धर्म ध्वजा के नीचे सभी धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे। निर्मोही अखाड़े के श्रीमहंत राजेंद्र दास ने कहा कि धर्म ध्वजा स्थापित होने के बाद अखाड़े के कुंभ की शुरुआत हुई है। बैरागी अखाड़े के इष्टदेव हनुमानजी महाराज हैं।इसलिए बैरागी संतों ने हनुमान जी को आराध्य मानकर धर्म ध्वजा की स्थापना की है। श्रीपंच दिगंबर अणि अखाड़े के श्रीमहंत रामजी ने कहा कि कुंभ में भाग लेने के लिए अखाड़ों के सभी साधु-संत हरिद्वार पहुंच गए हैं। अब धार्मिक अनुष्ठान और यज्ञ आदि धार्मिक कार्य शुरू हो जाएंगे। इस दौरान श्रीपंच निर्वाणी अखाड़े के श्रीमहंत कृष्णदास, बाबा हठयोगी, श्रीमहंत धर्मदास, श्रीमहंत मोहनदास समेत कई संत मौजूद रहे।

धर्मध्वजा की स्थापना से पहले मोरपंख, रुद्राक्ष की माला, तिलक, चंदन, रोली आदि से धर्म ध्वजा की पूजा-अर्चना हुई। जयकारों और बैंडबाजों की धुन पर धर्म ध्वजा स्थापित करने के दौरान हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए।कनखल के राजघाट स्थित अखाड़े में धर्म ध्वजा स्थापना से पूर्व ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन किया। धर्म ध्वजा को लाल रंग के वस्त्र पहनाए गए और अग्रभाग को स्नान करवाकर मोरपंख बांधे गए।अखाड़े से जुड़े सभी संतों ने रस्सों के सहारे धर्म ध्वजा को खड़ा किया। इस दौरान हेलीकॉप्टर से धर्म ध्वजा और साधु-संतों पर पुष्पवर्षा हुई। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने ध्वजा को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया।इस दौरान श्रीमहंत महेश्वर दास, महंत रघु मुनि, महंत दुर्गादास, महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद, महामंडलेश्वर हंसराम, कोठारी दामोदर दास, कोठारी जयेंद्र मुनि, कोठारी निरंजन दास, कोठारी प्रेमदास, कोठारी दर्शनदास, महंत दिव्यानंद मुनि, महंत कमलदास, महंत निर्मल दास, महंत कांति दास, महंत लक्ष्मण दास, रविंद्र पुरी, मेला अधिकारी दीपक रावत, मेला आईजी संजय गुंज्याल, एसएसपी हरिद्वार डी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस और एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे। संतों ने मेला अधिकारी और आईजी का माला पहनाकर स्वागत किया।महाकुंभ शुरू होने के पहले दिन गोवर्धनपुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ ने विधि विधान से गंगा पूजन किया। गंगा पूजन में तीनों अणी अखाड़ों के श्रीमहंत और सैकड़ों संत मौजूद रहे। शंकराचार्य ने कुंभ के सकुशल आयोजन की प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand