महाकुंभ में 12, 14 और 27 अप्रैल के शाही स्नान की लाइव कवरेज होगी। देशभर के श्रद्धालु घर बैठे ही कुंभ की झलकियां देख पाएंगे। मेला क्षेत्र में भी कई जगहों पर बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिन पर श्रद्धालुओं को कुंभ की झलकियां दिखाई जाएंगी। लाइव प्रसारण के लिए मेला प्रशासन का दूरदर्शन के साथ अनुबंध हुआ है। दूरदर्शन से ही अन्य मीडिया हाउस भी लाइव प्रसारण का लिंक ले सकेंगे।सीसीआर टॉवर में सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने यह जानकारी दी। आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने दूरदर्शन की टीम को कवरेज के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कुंभ पर कोविड का साया है। शाही स्नान की लाइव कवरेज से श्रद्धालु घर बैठे ही प्रसारण देख सकेंगे।

बैठक में ड्रोन से कवरेज का ट्रायल करने पर भी विचार किया गया। सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने कुंभ मेला नोडल अधिकारी (मीडिया) मनोज श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि दूरदर्शन की टीम को मीडिया सेंटर और चयनित स्थानों पर हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाए। दूरदर्शन अधिकारियों ने बताया कि तीनों शाही स्नानों के दौरान सात घंटे का लाइव प्रसारण किया जाएगा।

जगद्गुरु ने महाकुंभ की भव्यता के लिए सुझाव दिए

मेला अधिकारी दीपक रावत ने द्वारका एवं शारदा पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती से उनके कनखल स्थित आश्रम में मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान जगद्गुरु ने महाकुंभ की भव्यता के लिए कई सुझाव भी दिए।उन्होंने कहा कि हरिद्वार को हरद्वार और हरि का द्वार भी कहा जाता है। महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालु स्नान कर पुण्य कमाने आते हैं। इसकी गरिमा के अनुरूप श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं होनी चाहिए। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि मेले पर कोविड का साया है।

इसलिए जीवन की सुरक्षा के लिए एहतियात बरतना भी जरूरी है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। इस अवसर पर उनके उनके शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, स्वामी श्रवर्णानंद, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

कुंभ नगरी में पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत

आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत दो दिन के प्रवास पर कुंभनगरी पहुंच गए हैं। वह दो दिन तक कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शनिवार शाम को संघ प्रमुख मोहन भागवत रेल मार्ग से हरिद्वार स्टेशन पर पहुंचे। दो दिन के प्रवास पर पहुंचे भागवत सामाजिक संगठनों की ओर से बनाए गए गंगा घाटों का लोकार्पण और एक आश्रम का उद्घाटन करेंगे।

इसके अलावा दिव्य प्रेम सेवा मिशन में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लेंगे। इन कार्यक्रमों के साथ ही कुंभ नगरी में साधु-संतों से मुलाकात करके वार्ता करेंगे। रेलवे स्टेशन पर लेने के लिए आरएसएस के प्रांत प्रचारक युद्धवीर, क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पदम, अमित शर्मा, राहुल आदि मौजूद पहुंचे थे।

सात करोड़ के कुंभ कार्यों का लोकार्पण 

वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि कुंभ मेले में आने वाले साधु-संतों और श्रद्घालुओं की वन्य जीवों से सुरक्षा को लेकर वन विभाग प्रतिबद्ध है। शनिवार को वन मंत्री हरक सिंह रावत ने दक्ष द्वीप के सामने गंगा वाटिका में कुंभ मेले में वन्य जीवों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने के लिए कराए गए सात करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण किया।

इनमें डेढ़ किलोमीटर लंबी सुरक्षा दीवार, 42 किलोमीटर सोलर फेंसिंग, आठ वन चौकियां, पांच वॉच टावर व सुरक्षा खाई आदि बनाई गई हैं। इस दौरान डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि कुंभ मेले में जंगली जानवर खलल न डाल सकें, इसके लिए वन्य जीव के लिए बने अवरोधक के कार्य पूर हो चुके हैं।

इस मौके पर गन्ना राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड राजीव भरतरी, मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल सुशांत पटनायक, वन संरक्षक शिवालकि वृत पीके पात्रो, राजाजी टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर पुनीत तोमर, एसडीओ रंगनाथ पांडे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand