04042 देहरादून से दिल्ली स्पेशल एक जुलाई तक चलेगी। 02231 लखनऊ से चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन भी तीस जून तक चलेगी और 02232 चंडीगढ़ से लखनऊ स्पेशल एक जुलाई तक संचालित होगी। इसके अलावा 09017 बांद्रा टर्मिनस से हरिद्वार स्पेशल तीन जून तक संचालित होगी जबकि 09018 हरिद्वार से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक जुलाई तक चलेगी।09601 उदयपुर सिटी से न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल तीस जून तक व 09602 न्यू जलपाईगुड़ी से उदयपुर सिटी स्पेशल, 1 जुलाई तक चलेगी। 04711 हरिद्वार से श्रीगंगानगर स्पेशल तीस जून व श्री गंगानगर से हरिद्वार स्पेशल जुलाई तक चलेगी। इसके अलावा 04888 बाडमेर से ऋषिकेश स्पेशल तीस जून व 04887 ऋषिकेश से बाड़मेर स्पेशल एक जुलाई तक संचालित होगी।
शटल बसों से आएंगे हरिद्वार
महाकुंभ मेले के शाही स्नान पर ट्रेनों में यात्रियों का दबाव बढ़ने पर श्रद्धालुओं को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से पहले ही ज्वालापुर, रुड़की और लक्सर रेलवे स्टेशनों पर उतारा जाएगा। यहां से सभी को शटल बसों से हरिद्वार लाया जाएगा। जबकि वापस जाने वाले यात्रियों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से ही ट्रेनों में चढ़ाया जाएगा।
रेलवे स्टेशन पर बने एन्क्लोजरों में शुक्रवार को जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों ने 12 व 14 अप्रैल को होने वाले स्नान को लेकर जवानों की ब्रीफिंग की। एसपी जीआरपी मंजूनाथ टीसी ने और एएसपी जीआरपी मनोज कत्याल ने कहा कि नई योजना तैयार की गई है। इसके तहत श्रद्धालुओं को ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर उतारा जाएगा। यहां से शटल बस के माध्यम से उन्हें घाटों पर भेजा जाएगा।
यदि ज्वालापुर स्टेेशन पूरी तरह से भर जाता है तो ट्रेनों को लक्सर व रुड़की स्टेशनों पर रोका जाएगा। यहां से भी यात्रियों को हरिद्वार शटल बसों के माध्यम से लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि रुड़की व लक्सर से आने वाले यात्रियों को जगजीतपुर में स्नान के लिए लाया जाएगा। यदि स्नान के दौरान भीड़ नहीं होगी तो श्रद्धालुओं को हरकी पैड़ी के आसपास के घाटों पर लाया जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारी जीआरपी ने कर ली है। जबकि यात्रियों को ट्रेनों में हरिद्वार रेलवे स्टेशन से ही चढ़ाया जाएगा।
पांच थाने और चार चौकियां बनाई
शाही स्नानों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जीआरपी ने अतिरिक्त थानों व चौकियों का निर्माण किया है। जीआरपी ने योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, ज्वालापुर, रुड़की, लक्सर रेलवे स्टेशनों पर अस्थायी थाने कुंभ मेले के लिए बनाए हैं। रायवाला, पुराना ऋषिकेश, मोतीचूर, ऐथल में अस्थायी पुलिस चौकियां बनाई गई हैं।
संक्रमण बेकाबू होने से पहले बनाएं कंटेनमेंट जोन
डीएम सी रविशंकर ने अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना के मामले बढ़ने पर प्रभावित क्षेत्र को तत्काल कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की शत-प्रतिशत जांच भी सुनिश्चित की जाए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को पीआरडी के जवानों को प्रशिक्षित कर निजी लैबों के जांच केंद्रों पर तैनात करने के भी निर्देश दिए।
शुक्रवार को डीएम सी रविशंकर ने कोविड संक्रमण के नियंत्रण के लिए कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को शत-प्रतिशत क्षमता के साथ कोविड संक्रमण नियंत्रण की कार्यवाही में जुटने के निर्देश दिए है। डीएम ने कहा कि कार्यवाही की दैनिक रिपोर्ट भी तैयार की जाए। जहां कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, वहां मानक के अनुसार कंटेनमेंट जोन बनाने के साथ आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति व्यवस्था से संबंधित कार्य समय पर पूर होने चाहिए। उन्होंने महाकुंभ के मद्देनजर कोविड कंट्रोल रूम को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए।
साथ ही कोविड केयर सेंटरों के नोडल अधिकारियों को संक्रमितों और संसाधनों की दैनिक रिपोर्ट भी देने के लिए कहा। सीएमओ डॉ. एसके झा को एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच की क्षमता को निर्धारित लक्ष्य तक बढ़ाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को निजी लैबों के जांच आंकड़ों का सत्यापन भी करना होगा। आंकड़ों में लापरवाही पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम केके मिश्र, एसडीएम संतोष पांडे, एसीएमओ डॉ. एचडी शाक्य, मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार यादव, जिला उद्यान अधिकारी नरेंद्र यादव उपस्थित रहे।