कुंभ मेले में अखाड़ों, आश्रमों और धर्मशालाओं में पहुंचे साधु-संतों को भोजन कराने की व्यवस्था के लिए 2100 मीट्रिक टन राशन का आवंटन हो गया है। इसमें गेहूं पांच रुपये तो चावल छह रुपये और चीनी 17 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध कराई जाएगी।सरकार की ओर से भले से एक अप्रैल से महाकुंभ के लिए विधिवत रूप से अधिसूचना जारी की गई हो। अखाड़ों की ओर से पेशवाई निकालकर 11 मार्च को शाही स्नान कर महाकुंभ का आगाज कर दिया था। इसके चलते मार्च में ही देश के कोने-कोने से अखाड़ों की छावनियां में साधु-संत पहुंच गए थे।

इसके मद्देनजर अखाड़ों की ओर से खाद्य विभाग से राशन मुहैया कराने की मांग की जा रही थी। अब शासन की ओर से अखाड़ों, आश्रमों, धर्मशालाओं आदि के लिए 905 मीट्रिक टन गेहूं और 905 मीट्रिक टन चावल के साथ ही 300 मीट्रिक टन चीनी का आवंटन जारी किया है।

जिसमें गेहूं और चावल प्रतिदिन तीन-तीन सौ और चीनी सौ ग्राम की प्रतिव्यक्ति की दर से दी जाएगी। इसके अलावा कैरोसीन भी ढाई लाख लीटर जारी किया गया है, जो प्रतिदिन सौ व्यक्ति के लिए दस लीटर दिया जाएगा। कैरोसीन की कीमत 29 रुपये प्रति लीटर रखी गई है।

सरकार की ओर से भले से एक अप्रैल से महाकुंभ के लिए विधिवत रूप से अधिसूचना जारी की गई हो। अखाड़ों की ओर से पेशवाई निकालकर 11 मार्च को शाही स्नान कर महाकुंभ का आगाज कर दिया था। इसके चलते मार्च में ही देश के कोने-कोने से अखाड़ों की छावनियां में साधु-संत पहुंच गए थे।

इसके मद्देनजर अखाड़ों की ओर से खाद्य विभाग से राशन मुहैया कराने की मांग की जा रही थी। अब शासन की ओर से अखाड़ों, आश्रमों, धर्मशालाओं आदि के लिए 905 मीट्रिक टन गेहूं और 905 मीट्रिक टन चावल के साथ ही 300 मीट्रिक टन चीनी का आवंटन जारी किया है।

जिसमें गेहूं और चावल प्रतिदिन तीन-तीन सौ और चीनी सौ ग्राम की प्रतिव्यक्ति की दर से दी जाएगी। इसके अलावा कैरोसीन भी ढाई लाख लीटर जारी किया गया है, जो प्रतिदिन सौ व्यक्ति के लिए दस लीटर दिया जाएगा। कैरोसीन की कीमत 29 रुपये प्रति लीटर रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand