उज्जैन स्थित ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर की भस्मारती में शामिल होने वालों के लिए सुखद खबर है। प्रशासन ने दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए भस्मारती की प्री बुकिंग व्यवस्था शुरू की है। अगले दिन के लिए यह व्यवस्था रहेगी और इस बुकिंग से भस्मारती की जा सकेगी। इसके अलावा ऑनलाइन व ऑफलाइन बुकिंग भी की जा सकती है।
दरअसल, कोरोना के चलते महाकाल दर्शन के लिए जाने वाले लोगों को निराशा हाथ लगी थी। विगत दो सालों से महामारी ने व्यवस्था बेपटरी कर रखी थी। धीरे-धीरे हालात सुधरने लगे तो महाकाल के दर्शन भी सुगम हुए। गर्भ गृह में प्रवेश अभी भी बंद है, लेकिन राहत की खबर यह है कि 6 दिसंबर से गर्भ गृह में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए निर्धारित शुल्क की रसीद कटवानी होगी। भस्मारती की अनुमति यूं तो सितंबर माह से दे दी गई है लेकिन संख्या कम थी। अब संख्या भी पहले की तरह कर दी गई है और बुकिंग के अलावा प्रोटोकॉल से भी भस्मारती की जा सकेगी।
अगले दिन के लिए होगी प्री बुकिंग
महाकालेश्वर प्रबंध समिति ने भस्मारती के इच्छुक लोगों के लिए प्री बुकिंग की व्यवस्था भी शुरू की है। प्रोटोकॉल, पुजारी, पुरोहितों की ओर से जारी होने वाली भस्मारती अनुमति की सीटें खाली होने पर तत्काल की बुकिंग की जा सकेगी। यह बुकिंग प्रतिदिन शाम 7 बजे के बाद होगी जो अगले दिन के लिए रहेगी। मंदिर समिति के प्रशासनिक कार्यालय के पास बने ऑफलाइन काउंटर से रिक्त सीटों पर प्रोटोकॉल के नियमानुसार तत्काल भस्मारती अनुमति प्राप्त की जा सकेगी। ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था भी चालू रहेगी।
दिसंबर अंत में बढ़ती है भीड़
बताया जा रहा है कि दिसंबर से गर्भ गृह में प्रवेश शुरू हो जाएगा जिसके बाद महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ सकती है। दिसंबर अंत में बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहु्ंचते हैं। खासकर नववर्ष के पहले दिन भस्मारती और दर्शन के लिए जाने वालों की संख्या अधिक रहती है। गर्भ गृह में प्रवेश की व्यवस्था शुरू होने की खबर के बाद दर्शनार्थी भी उत्साहित हैं।