उज्जैन पुलिस ने नई दिल्ली के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने अलग-अलग जगहों पर करोड़ों रुपये की ऑनलाइन ठगी की थी। ठगी के बाद गिरोह के सदस्य उज्जैन आकर रुके थे। महाकाल मंदिर के पास ही होटल बुक करवाई थी। पुलिस इन पर नजर रखी थी। गिरफ्तारी के बाद तेलंगाना पुलिस आरोपियों को अपने साथ ले गई है।

जानकारी के मुताबिक तेलंगाना पुलिस ने करोड़ों की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह को उज्जैन पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया। सभी आरोपी महाकाल मंदिर के समीप होटल नंदी में रुके थे। इन पर तेलंगाना पुलिस नजर रखे हुए थी। उज्जैन में इनके होने की जानकारी मिलने पर उज्जैन पुलिस से मदद मांगी थी। उज्जैन पुलिस ने सातों आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों ने तेलंगाना के विभिन्न हिस्सों सहित अन्य जगहों पर करीब 7 करोड़ रुपये से अधिक की ऑनलाइन ठगी की है।

नंदी होटल में रुके थे आरोपी
पुलिस के अनुसार आरोपियों के उज्जैन में महाकाल क्षेत्र की नंदी होटल के कमरा नंबर 305 और 311 में रुके थे। इन्हें पकड़ने के लिए योजना बनाई गई। शुक्रवार रात को दल-बल के साथ पुलिस होटल पहुंची और सभी को पकड़ लिया। इनके नाम दिल्ली निवासी रवि, दीपक, चेतन राहुल, कुणाल, दीपू और एक अन्य है। सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि तेलंगाना पुलिस की सूचना के बाद होटल से 7 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इन लोगों ने करोड़ों रुपये की ठगी की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand