आज दिनांक 1 अगस्त सन 2023 संत समाज न्यूज़ का बहुत बड़ा दिन है यह दिन संत समाज न्यूज़ इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा क्योंकि आज के दिन महंत श्री योगानंद महाराज जी के अच्छे कार्य को देखते हुए और उनकी निष्ठा को देखते हुए संत समाज न्यूज़ परिवार ने उनको संत समाज न्यूज़ प्रदेश महासचिव से प्रदेश अध्यक्ष संत समाज न्यूज़ के पद पर मनोनीत किया गया है सबसे बड़ी बात यह है महाराज जी ने जब से पद ग्रहण किया उसी दिन से गुजरात में एक नई लहर ने जन्म लिया और संत समाज न्यूज़ जो गुजरात में सबसे पीछे चल रहा था आज सबसे आगे हो गया प्रदेश अध्यक्ष पद सबसे महत्वपूर्ण होता है क्योंकि प्रदेश की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं पर होती है यही देखते हुए प्रदेश की संपूर्ण जानकारी और संपूर्ण जिम्मेदारी आज महंत श्री योगानंद महाराज जी को दी गई जिससे संत समाज न्यूज़ गुजरात में और भी अच्छे से कार्य करेगा और मजबूत स्थिति में संतो महंतों और आश्रमों की रक्षा करेगा संत समाज का उद्देश्य संत महंत आश्रम मठ मंदिर के विचार समाचार मान सम्मान की सुरक्षा करना है इसी उद्देश्य से रात महाराज जी को प्रदेश अध्यक्ष की बागडोर संभाल दी गई आशा करते हैं आगे भी संत समाज न्यूज़ सभी प्रदेशों में उन्नति के पथ पर चलकर सभी तरह से संतों की कार्य करें महाराज श्री योगानंद महाराज जी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं और आशा करते हैं वह अपनी कार्यकारिणी का गठन और संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे