आश्रम-3 वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान भोपाल में बड़ा बवाल देखने को मिला है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म निर्माता प्रकाश झा के साथ धक्कामुक्की कर दी और उनपर स्याही डाल दी। बजरंग दल वालों ने वेब सीरीज के अन्य कर्मचारियों से भी मारपीट की और गाड़ियों में तोड़फोड़ की। विवाद बढ़ता हुआ देख के पुलिस को सूचना दी गई, इसके बाद पुलिस ने विवाद के स्थान पर पहुंचकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भगाया। इस विवाद में कई मीडियाकर्मियों के घायल होने की भी खबर सामने आई है। हंगामे के दौरान बॉबी देओल अपनी वैनिटी वैन में बैठे रहे।

बजरंग दल के नेता सुशील सुडेले ने कहा कि ‘हम चाहते हैं कि यहां फिल्म उद्योग को बढ़ावा दिया जाए। लेकिन इस जमीन का इस्तेमाल हिंदू समाज को अपमानित करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। पहले की सीरीज में दिखाया गया था कि आश्रम के अंदर महिलाओं का शोषण होता है, क्या ऐसा है?

सुडेले ने कहा कि ‘हमने आज यहां विरोध प्रदर्शन कर सिर्फ चेतावनी दी है। प्रकाश झा ने कहा है कि वह शो का टाइटल बदलने के लिए बातचीत कर रहे हैं। मैं दोहराता हूं कि शो का नाम ‘आश्रम’ से बदलना होगा अन्यथा यहां भोपाल में नहीं फिल्माया जाएगा।’

डीआईजी भोपाल इरशाद वाली ने कहा कि ‘सभी उपद्रवियों को परिसर से खदेड़ दिया गया है और कोई भी घातक रूप से घायल नहीं हुआ है, हालांकि कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand