शाहपुरा थाना प्रभारी को डीसीपी जोन-1 की तरफ से शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। इसमें पूरी घटना को लेकर वरिष्ठ अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। किरकिरी होने से बचने के लिए थाना प्रभारी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी मामला छुपाया था। हालांकि इस मामले में आरोपी को पकड़ लिया गया है, लेकिन अब डीसीपी ने थाना प्रभारी को थाना परिसर में चौरी कैसे हुई? इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की जगह दबा कर क्यों रखा गया है। इसको लेकर 7 दिन में जवाब देने को कहा है। बता दें इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से नाबालिक आरोपी को कोलार स्थित उसके से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड को घूमाने-फिराने और खाने पर खर्च करने के लिए चोरी करना कबूल किया है।शाहपुरा थाना परिसर के हनुमान मंदिर के पुजारी ने रिपोर्ट कि 15 फरवरी दिन मंगलवार सुबह 11 बजे मंदिर की शटर बिना ताला लगाये बंद करके घर चले गए। शाम करीब साढे 5 बजे आकर देखा तो मंदिर की दानपेटी मंदिर के अंदर गर्भ ग्रह में रखी थी तथा दानपेटी का लॉक पीछे से टूटा हुआ था। दानपेटी से कुछ नगदी व मंदिर में रखी एक पूजा वाली घण्टी गायब थी। कोई अज्ञात चोर मंदिर से नगदी व पूजा की घण्टी चोरी कर ले गया है।