मेरठ के हस्तिनापुर कस्बे की मखदुमपुर कॉलोनी में असामाजिक तत्वों ने शिवगंगा मंदिर में रखी मूर्ति को खंडित कर दिया। वहीं शुक्रवार सुबह लोग पूजा-पाठ के लिए मंदिर पहुंचे तो इस बात की जानकारी लगी। जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।कस्बे की मखदुमपुर कॉलोनी स्थित शिवगंगा मंदिर में गुरुवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने एक साथ तीन मूर्तियों को खंडित कर दिया। जिनमें काली माता की मूर्ति, जाहरवीर माडी के पास रखी छोटी मूर्ति, मां गंगा की मूर्ति साहित तीनों मूर्तियों को खंडित कर दिया।