सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भद्रराज मेले एवं घियामाई संक्रांत कार्यक्रम में शिरकत कर मेले को राजकीय अनुदान देने की घोषणा की। सीएम और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सिद्धपीठ भद्रराज मंदिर पहुंच कर बलभद्र के दर्शन कर पूजा की और राज्य की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की।
इस मौके पर सीएम ने कहा कि इस स्थान का और अधिक सुंदरीकरण, विकास और विस्तार हो, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। यहां बिजली, पानी, सड़क समेत सभी सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। चारधाम यात्रा को लेकर कहा कि दो साल के बाद यात्रा संचालित हो रही, लेकिन पूरी कोशिश है कि यात्रा अच्छी चले और जो भी कमी हो उसको ठीक किया जा रहा।
कहा कि चंपावत के लोगों ने उनको हमेशा स्नेह दिया है। हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं को बचाए रखना होगा। ऐसे स्थान से हमारी संस्कृति और अध्यात्म को मजबूत करते हैं। प्रदेश अध्यात्म और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है और पीएम मोदी के मार्ग दर्शन में राज्य में हर क्षेत्र में विकास कार्य चल रहे हैं।कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यहां पर पर्यटक सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत है। पर्यटक स्थल के रूप में क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। कहा कि सीएम जो भी घोषणा करते हैं, वो पूरी होती हैं। चंपावत उपचुनाव जीतने के बाद सीएम फिर से भद्रराज जरूर आएंगे। मांगों को लेकर सीएम ने कहा कि सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा। दूधली-डिबोगी मोटर मार्ग के डामरीकरण के लिए इसी वित्तीय वर्ष में धनराशि स्वीकृत की जाएगी। साथ ही भद्रराज में पेयजल एवं विद्युत व्यवस्थाओं को प्राथमिकता में रखा जाएगा। भद्रराज देवता मंदिर समिति उपाध्यक्ष बलवंत सिंह तोमर ने मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि भद्रराज मंदिर आंगन, चौक एवं मेला स्थल के सुंदरीकरण एवं विस्तारीकरण के लिए धनराशि स्वीकृत की जाए।भद्रराज देवता मंदिर समिति उपाध्यक्ष ने दूधली से भद्रराज मंदिर तक सड़क निर्माण की स्वीकृति, मटोगी से भद्रराज मंदिर तक सड़क मार्ग, कोटी से दूधली सड़क, भद्रराज मंदिर में विद्युत एवं पेयजल योजना की स्वीकृति देने की मांग की। इसके अलावा अन्य मांगें भी शामिल हैं। भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने मांग पत्र सौंपते हुए मसूरी के पर्यटक स्थल कंपनी गार्डन का नाम बदलकर अटल गार्डन रखने, अटल की आदमकद प्रतिमा लगाने, दूधली और भद्राज क्षेत्र की बिजली की आपूर्ति मसूरी से करने आदि की मांग की।मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायिका रेशमा शाह के गीतों पर सीएम पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी लोगों के साथ जमकर थिरके और कलाकारों और स्थानीय लोगों का उत्साह बढ़ाया।
अखाड़ा परिषद
अखाड़े
उत्तराखंड
उदासीन संप्रदाय
प्रमुख मंदिर
राजनीतिक
वैरागी संप्रदाय
शैव संन्यासी संप्रदाय
संत खबर
हिंदू संगठन
भद्रराज मेला बना यादगार: गीतों पर जमकर थिरके सीएम धामी और कैबिनेट मंत्री, कलाकारों का बढ़ाया उत्साह, देखें तस्वीरें
