फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत के विवादित बयान पर अब स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति भी खुलकर सामने आ गई है। समिति ने अपर जिलाधिकारी पीएल शाह के माध्यम से राष्ट्रपति को को ज्ञापन भेजकर कंगना रणौत के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। समिति पदाधिकारियों ने कहा कि कंगना ने स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है। कंगना के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर पद्मश्री पुरस्कार वापस लेना चाहिए।
बेहद शर्मनाक बयान
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के महासचिव जितेंद्र रघुवंशी ने कहा कि अभिनेत्री कंगना रणौत का बयान देश को वास्तविक आजादी 2014 के बाद मिली और 1947 की आजादी अंग्रेजों द्वारा भीख में दी गई, बेहद शर्मनाक है। स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है। उन्होंने कहा कि बयान उस समय दिया है जब देश भारत की आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।