बाधित न हो आपूर्ति इसलिए डटी रही बिजली विभाग की फौज  माघ मेला क्षेत्र में बिजली व्यवस्था में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो, इसके लिए बिजली विभाग की पूरी टीम डटी रही। सभी की ड्यूटी लगाई और कोई भी गड़बड़ी आने पर तत्काल दूर करने के निर्देश दिए गए थे। मुख्य अभियंता ओपी यादव, अधीक्षण अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव, आरके सिंह, राकेश पांडेय, अधिशासी अभियंता बीके सक्सेना समेत अन्य अधिकारी माघ मेला क्षेत्र में डटे थे। लखनऊ और वाराणसी से ऑनलाइन माघ मेला में बिजली व्यवस्था की मॉनीटरिंग की जा रही थी। माघ मेला के अधिशासी अभियंता बीके सक्सेना ने बताया कि सभी सेक्टरों में बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तैनात थे। स्नान घाटों पर बिजली व्यवधान न उत्पन्न हो, इसके लिए बुधवार देर रात से ही कांबिंग अभियान चल रहा था।

प्रयागराज, जेएनएन।  अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बनने वाले मंदिर के लिए जन सहयोग अभियान 15 जनवरी से शुरू हो रहा है। शहर में इसकी शुरुआत महापौर व सभी सांसदों से की जाएगी। इससे पूर्व गुरुवार को विहिप व सहयोगी संगठनों की ओर से जन जागरूकता रैली निकाली गई। लोगों से आह्वान किया गया कि धन संग्रह अभियान में अधिक से अधिक सहयोग करें।

जय श्री राम के उद्घोष से पूरा वातावरण राम मय

भरद्वाज मुनि आश्रम पर जुटे विहिप व सहयोगी संगठन के सदस्यों ने जय श्री राम का उद्घोष कर पूरा वातावरण राम मय कर दिया। इस मौके पर सांसद केसरी देवी पटेल ने कहा कि यह धन संग्रह अभियान अब तक का सबसे बड़ा अभियान है। इसमें प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित करनी है। यह किसी संगठन मात्र का अभियान नहीं है। यह श्री राम के घर के निर्माण का संकल्प है जो समूचे राष्ट्र का है। अपनी संस्कृति और संस्कार की जड़ों को और गहराई तक पहुंचाने का अभियान है। इस उद्बोधन के बाद बाइक रैली भी निकाली गई। यह रैली लक्ष्मी टॉकीज, कचहरी, कर्नलगंज होते हुए मनमोहन पार्क पर समाप्त हुआ। इस अवसर पर अभियान के काशी प्रांत के सह अभियान प्रमुख नागेंद्र जायसवाल, देश गुप्ता, अजय गुप्ता, किशन जायसवाल, अरुण गुप्ता, नवीन जायसवाल, माया द्विवेदी, विजय पांडेय, शिवम द्विवेदी, विभूति द्विवेदी, आभा सिंह आदि उपस्थित रहीं।

धन संग्रह अभियान के लिए नैनी में शुरू हुआ कार्यालय

मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान को बल देने के लिए कार्यालय भी खोले जा रहे हैं। गुरुवार को नैनी थाने के पास कार्यालय खोला गया। इसका उद्घाटन काशी प्रांत के संचालक विश्वनाथ लाल निगम ने किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या का श्री राम मंदिर हिंदू स्वाभिमान के रूप में जाना जाएगा। इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री मुकेश कुमार, विहिप के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य सच्चा बाबा आश्रम के महंत स्वामी गोपाल जी, स्वामी लाल बाबा, गजेंद्र, विभाग प्रचारक श्रीकृष्ण, सत्य विजय, रणजीत सिंह, सुरेश अग्रवाल, गुरु प्रकाश राव, अमित पाठक, गौरव जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *