बलुआघाट स्थित उदासीन आश्रम के महंत सत्यनाम दास पर मंगलवार तड़के हमला कर दिया गया। आश्रम में किरायेदार रात में तीन बजे निर्माण करा रहा था। महंत ने रोका तो उन पर हमला कर दिया गया। इस मामले में किरायेदार, उसके बेटे और दामाद समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस मामले में कई संतों ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है। बलुआघाट स्थित उदासीन आश्रम में कई किरायेदार हैं। मंगलवार की रात किरायेदार प्रभात मिश्रा ने निर्माण काम शुरू करा दिया। तीन बजे के करीब महंत सत्यनाम दास पहुंच गए। उन्होंने रोकने की कोशिश की तो विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान उनपर हमलाकर हमला कर ईट से सिर फोड़ दिया गया। लहूलुहान हालत में महंत थाने पहुंचे।पूरी घटना आश्रम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। एसओ मुट्ठीगंज ने बताया कि महंत की तहरीर पर प्रभात, उसके बेटे और दामाद के साथ अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। महंत की सुरक्षा में पुलिस के दो सिपाही तैनात कर दिए गए हैं। उधर घटना से नाराज कई संतों ने आईजी और डीआईजी को फोन कर इस मामले में तुरंत कार्रवाई को कहा।