- प्रयागराज, जेएनएन। आप इस खबर को जरूर पढि़ए ताकि आपको यह पता चल सके आपके प्रयागराज शहर में आज गुरूवार को कहां कौन-कौन सी गतिविधियां होने वाली है। शहर में शांतिपुरम में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच कितने बजे और कहां पर होगी। इसके अलावा इविवि में छात्रसंघ बहाली के लिए छात्रों का अनशन छात्रसंघ भवन पर कितने बजे होगा। जिले में दिन भर में होने वाली प्रमुख गतिविधियों के बारे में भी इस खबर में जानकारी मिलेगी।
इविवि में छात्रसंघ बहाली के लिए छात्रों का अनशन
इविवि में छात्रसंघ बहाली के लिए छात्रों का अनशन छात्रसंघ भवन पर सुबह नौ बजे से।
कोरोना वायरस संक्रमण की जांच
राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज शांतिपुरम में कोरोना जांच सुबह 10 बजे से। कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या में कमी तो आई है मगर लोगों को यह भी ध्यान रखना होगा कि केस लगातार आ रहे हैं, यानी कोरोना महामारी बरकरार है और इस पर नियंत्रण के लिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।
सीमैट में प्रशिक्षण
-सीमैट में शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण दस बजे से
मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम
– मिशन शक्ति के तहत सिविल लाइंस बस अड्डे पर जागरूकता कार्यक्रम सुबह 11 बजे।
मिशन शक्ति के तहत व्याख्यान
कुलभाष्कर आश्रम पीजी कॉलेज में मिशन शक्ति के तहत व्याख्यान का आयोजन सुबह 11 बजे से।
गोताखोरों का सम्मान
– सरस्वती घाट पर गोताखोरों का सम्मान समारोह दोपहर 12 बजे।
भाजयुमो की बैठक
– भाजयुमो की बैठक परेड मैदान में दोपहर एक बजे
राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आयोजन
स्वामी विवेकानंद की जन्मतिथि से पूर्व राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आगाज केपीयूसी हॉस्टल में दोपहर एक बजे।
मधुमेह के नियंत्रण पर संगोष्ठी
हिंदुस्तानी अकादमी में मधुमेह के नियंत्रण पर सेमिनार शाम चार बजे।
गंगा आरती
– गंगा सेवा अभियानम की ओर से रसूलाबाद गंगा घाट पर गंगा आरती शाम छह बजे
– हरिहर गंगा आरती संस्था की ओर से रामघाट पर आरती शाम छह बजे।