वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में नाइट कर्फ्यू को समाप्त कर दिया है। इसके साथ ही सभी सामाजिक, खेल गतिविधियां, मनोरंजन, विवाह समारोह, सांस्कृतिक समारोह आदि पर लगे प्रतिबंधों को हटाते हुए पूर्ण क्षमता के साथ व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति प्रदान की गई बुधवार को मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने नई एसओपी जारी की है। इसके तहत अब कोविड नाइट कर्फ्यू को समाप्त कर दिया गया है। इसके अलावा राज्य के समस्त जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्पॉ, सैलून, थिएटर, ऑडिटोरियम, सभा कक्ष आदि व इनसे संबंधित गतिविधियां गतिविधियां कोविड प्रोटोकॉल के तहत अपनी पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे
केंद्र और राज्य सरकार की निकायों की ओर से आयोजित परीक्षाओं के संचालन की अनुमति होगी। सामान्य प्रशासन विभाग, उत्तराखंड शासन की ओर से समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश के अनुसार राज्य के समस्त कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।कोविड नियमों जैसे सामाजिक दूरी, मास्क पहनना, हाथों को सेनेटाइज करने आदि का अनुपालन करना होगा।
केंद्र और राज्य सरकार की निकायों की ओर से आयोजित परीक्षाओं के संचालन की अनुमति होगी। सामान्य प्रशासन विभाग, उत्तराखंड शासन की ओर से समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश के अनुसार राज्य के समस्त कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।कोविड नियमों जैसे सामाजिक दूरी, मास्क पहनना, हाथों को सेनेटाइज करने आदि का अनुपालन करना होगा।