महंत नरेंद्र गिरि की मौत के आरोपी आनंद गिरि का झूठ पकड़ने के लिए सीबीआई पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की तैयारी में है। सोमवार को कोर्ट में इस पर सुनवाई होनी है। कोर्ट से अनुमति मिलने से पहले सीबीआई उन सवालों को तैयार कर रही है, जो आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी से पूछे जाने हैं।

सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि आनंद गिरि समेत तीनों आरोपियों को सात दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। कोर्ट ने चेतावनी दी थी कि किसी आरोपी से सीबीआई थर्ड डिग्री का इस्तेमाल नहीं करेगी। ऐसे में सीबीआई ने तीनों आरोपियों से सिर्फ सवाल-जवाब किए। रोज उनका मेडिकल परीक्षण कराया। सीबीआई ने दावा किया था कि आनंद गिरि ने अपने बयान में सच नहीं बोला है। सच का पता लगाने के लिए पॉलीग्राफ टेस्ट कराना आवश्यक है। इसकी मदद से सीबीआई को पता चलेगा कि आनंद गिरि ने क्या-क्या झूठ बोला है।

दरअसल आनंद गिरि पकड़े जाने के बाद शुरू से ही इस बात से इंकार करते रहे कि महंत नरेंद्र गिरि की मौत से उनका कोई संबंध है। आनंद गिरि ने महंत नरेंद्र गिरि का आपत्तिजनक वीडियो बनाए जाने की जानकारी से भी इंकार किया। जबकि महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट में यही लिखा है कि किसी महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने की साजिश रची जा रही है। ऐसे में सीबीआई इन सवालों के अलावा अन्य सवाल भी तैयार कर रही है। जैसे वीडियो की सच्चाई क्या है? हरिद्वार से महंत नरेंद्र गिरि के संपर्क में कौन-कौन था? प्रॉपर्टी के विवाद में कौन कौन शामिल है? क्या आशीष गिरि की मौत के पीछे भी कोई साजिश थी? करोड़ों के लेनदेन के पीछे की क्या सच्चाई है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand