लालगंज थाना क्षेत्र के खनवर मझारी बारीपुर माइनर के पास लालगंज-कलवारी संपर्क मार्ग पर बृहस्पतिवार की रात नौ बजे तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने सड़क किनारे खड़ी कार में जोरदार टक्कर मार दी। कार सड़क किनारे गड्ढे में चली गई। बोलेरो में मवेशी मिले। तस्कर हादसे के बाद भाग गए थे।
प्रयागराज जनपद के कोरांव निवासी प्रदीप कुमार (35) व प्राण कुमार (28) कार से सोनभद्र गए थे। बृहस्पतिवार को दोनों लौट रहे थे। बारीपुर माइनर के पास कार खड़ी कर नीचे उतरे ही थे। तभी तेज गति से आ रही बोलेरो सामने से कार को टक्कर मारते हुए गड्ढे में चली गई। हादसे के बाद बोलेरो में सवार और चालक समेत चार लोग वाहन छोड़कर भाग गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो का दरवाजा खोला तो अंदर चार पशु लादे मिले।