श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा द्वारा पवित्र छड़ी का नगर भ्रमण रविवार को भी जारी रहा। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि, जूना अखाड़ा के सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि सहित कई संतों की मौजूदगी में श्रीमहंत भल्लेगिरि आश्रम से पवित्र छड़ी को भीमगोड़ा स्थित काली मंदिर ले जाया गया। छड़ी को बाबा काली कमली आश्रम स्थित मंदिर, दक्षिण काली मंदिर ले जाया गया। जहां पर निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि एवं श्रीनिंरजनी अखाड़ा के राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना की और नीलधारा में ले जाकर गंगा स्नान कराया। पवित्र छड़ी के साथ जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत महेशपुरी, श्रीमहंत शैलेन्द्र गिरि, श्रीमहंत केदारपुरी, थानापति राजगिरि, श्रीमहंत पुष्कर गिरि, श्रीमहंत दीनदयाल गिरि समेत संतों का जत्था साथ चल रहा है।