हरिद्वार मेला प्रशासन कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के पंजीकरण की व्यवस्था लागू करने पर विचार कर रहा है। व्यवस्था के तहत पंजीकरण के बाद ही श्रद्धालु मेला क्षेत्र में प्रवेश कर पाएंगे। मेल प्रशासन मौजूदा समय में बाहर से आने श्रद्धालु के पंजीकरण की निगरानी कर रहा है। हालांकि मेल प्रशासन ने साफ किया कि कुंभ के दौरान ट्रेनों और बसों से आने वाले सभी यात्रियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी।
कोविड महामारी के मद्देनजर कुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर मेला सभागार में हुई बैठक श्रद्धालुओं को नि:शुल्क मास्क उपलब्ध पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि मास्क पहने श्रद्धालुओं को ही स्नान की अनुमति दी जाएगी। वहीं दुकानदारों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन के विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक में अस्थाई अस्पतालों के निर्माण, क्षमता, अस्पतालों में बेड उपलब्धता, होटलों व धर्मशालाओं के अधिग्रहण को लेकर भी विचर विमर्श किया गया।