भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व संभालने के बाद पंकज चौधरी ने गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पैर छूकर उस अफवाह को विराम दे दिया है, जिसमें दोनों के बीच दूरी की बात कही जाती रही है। चौधरी ने यह संदेश देने की कोशिश कि सरकार व संगठन के बीत तालमेल न होने के आरोप बेबुनियाद हैं।जिस तरह से सरकार व संगठन के बीच खुद को एक मजबूत सेतु के तौर पेश किया है, उससे साफ है कि विधानसभा चुनाव 2027 में सरकार व संगठन एक लक्ष्य, एक विचार और सामूहिक जिम्मेदारी के साथ विपक्ष का मुकाबला करेंगे। नए प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की घोषणा के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित मेगा इवेंट में नए अध्यक्ष की घोषणा के साथ ही सरकार व संगठन के आपसी समन्वय को लेकर नई आधारशिला भी रखी गई।वैसे चौधरी ने पैर तो पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. रमापति राम त्रिपाठी के भी छुए लेकिन योगी के पैर छूना बहुत कुछ कह गया। पैर छूकर उन्होंने सम्मान तो दोनों के प्रति प्रदर्शित किया लेकिन योगी के पैर छूना और उसके बाद चौधरी का कुछ मुद्दों पर विशिष्ट शैली में अपनी बातें रखना संदेश दे गए कि सत्ता और संगठन में न सिर्फ सामंजस्य रहेगा बल्कि पूर्ण समन्वय व सहमति से फैसले होंगे। सरकार के काम में संगठन सहायक व सारथी की भूमिका निभाएगा तो कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं को सम्मान दिलाने पर पूरा ध्यान दिया जाएगा।