ऋषिकेश। नव वर्ष पर तीर्थनगरी के गंगा घाट गुलजार हुए। नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग अपने परिजनों के साथ गंगा घाटों और तटों की ओर पहुंचे। गंगा घाटों पर लोगों ने गुनगुनाती धूप के साथ सेल्फी प्वाइंटों पर जमकर सेल्फी ली।
शुक्रवार को लक्ष्मणझूला, तपोवन का नीमबीच, गोवा बीच, राधेश्याम घाट, संतसेवा घाट, स्वर्गाश्रम, गीताभवन, लक्ष्मीनारायण, गंगा लाइन, त्रिवेणीघाट आदि गंगा तटों पर पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली। नए साल के स्वागत में लोग एक दूसरे को बधाई देते हुए दिखाई दिए। नए साल पर घाटों पर ऐसी रौनक उमड़ी कि लोग एक दिन के लिए भूल गए कि कोरोना काल चल रहा है। नववर्ष पर लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। वहीं कुछ श्रद्धालुओं ने मां गंगा का आशीर्वाद लेकर नववर्ष को मंगलमय बनाने के लिए प्रार्थना की।