मिर्जापुर। आजादी के अमृत महोत्सव समिति के तत्वावधान में रविवार को नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। कई वार्डों का भ्रमण कर यात्रा का समापन विसुंदरपुर वार्ड में हुआ। घुरहूपट्टी वार्ड से यात्रा का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर प्रचारक पवन ने किया। नमामि गंगे के जिला संयोजक और यात्रा के सह संयोजक देवप्रकाश पाठक ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदानों का स्मरण कराया। कहा कि उनके बलिदानों को आज की युवा पीढ़ी समझे और उनका श्रद्धापूर्वक स्मरण करें। यात्रा की संरचना विष्णु पांडेय, धीरज श्रीवास्तव, दिनेश गौड़, श्यामू विश्वकर्मा ने की। तिरंगा यात्रा घुरहूपट्टी से शुरु होकर रमईपट्टी, पक्का पोखरा से होकर गुजरी। इस अवसर पर रितेश सिंह, मनीष दुबे, पवन, राजेश शाह, अनुराग श्रीवास्तव, यथार्थ वर्मा, सोनू बिंद, संदीप भारती आदि थे। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। हलिया : विश्व हिंदू परिषद व भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वाधीनता के 75 वें वर्ष पर अमृत महोत्सव पर रविवार को तिरंगा के साथ पद यात्रा निकाली। हथेड़ा तिराहे से हलिया बाजार तक कार्यकर्ताओं ने हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लेकर शहीदों को याद कर नमन करते हुए लोगों को स्वाधीनता की याद दिलाई। यात्रा का समापन हथेड़ा में शहीद केशरी सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व भारत माता के आरती के साथ हुई। इस दौरान भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विपुल सिंह, भाजपा हलिया मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह चंदेल, गड़बड़ा मंडल अध्यक्ष ज्ञानेश्वर दुबे, श्याम बहादुर सिंह, विरांगना छोटी कुंवर सिंह, योग्यता सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेश सिंह, सुरेश केशरी, शिव गोविंद चौरसिया, महेंद्रानंद बाबा, अरुण सिंह, बसंत लाल आचार्य, दिनेश तिवारी, मुकेश सिंह, निरंजन पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।