नगर पंचायत अनपरा के अंतर्गत कहुआ नाला अर्जुन घाट पर व्रतियों ने दिया डूबते सूर्य को अर्घ दिया ,साथ पदाधिकारियो की उपस्थिति भी मौजूद रही जिसमे अभिषेक विश्वकर्मा मण्डल अध्यक्ष भाजपा अनपरा ,कृष्णा चौरसिया जिला सदस्य भाजयुमो प्रदीप राय ,संजय केशरी आदि लोग मौजूद रहे
