राजस्थान के बूंदी में पंजाब का एक फर्जी राज्यसभा सांसद पकड़ा गया है। पंजाब से राज्यसभा सदस्य नरेंद्र सिंह गिल के नाम से बूंदी सर्किट हाउस में अपने एक साथी के साथ रुका था। दोनों जमीन संबंधी कार्य के लिए बूंदी जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय गए थे। फर्जी राज्यसभा सांसद का खुलासा तब हुआ जब बूंदी के जिला मजिस्ट्रेट रेणु जयपाल को नरेंद्र सिंह गिल पर शक हुआ। जिसके बाद जिला मजिस्ट्रेट ने दोनों व्यक्तियों की पहचान के लिए अपने निजी सहायक को निर्देश दिया।

निजी सहायक पुनीत भारद्वाज ने जब मामले की तह तक जाकर पंजाब व अन्य सरकारी कार्यालयों में पूछताछ की तो पता चला कि ऐसा कोई भी शख्स पंजाब से संबंधित नहीं है। जिला मजिस्ट्रेट के संज्ञान में जब इस फर्जी राज्यसभा सांसद की जानकारी मिली तो उन्होंने भारद्वाज को संबंधित पुलिस थाने को जानकारी देने को कहा।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि फर्जी राज्यसभा सांसद का असली नाम जगजीत सिंह है और वह हिमाचल प्रदेश के ऊना का रहने वाला है। वहीं इसके सहयोगी बनकर घूम रहे व्यक्ति की पहचान रविंद्र सिंह छाबड़ा के रूप में हुई। यह बूंदी का रहने वाला है। पुलिस दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand