दारागंज रामलीला कमेटी की ओर से भरत मिलाप और राजगद्दी समारोह पारंपरिक रूप से आयोजित किया गया। समारोह से पूर्व श्रृंगार भवन से भगवान की सवारी निकाली गई। रथ पर विराजमान श्री राम, लक्ष्मण और सीता जी ने संगम स्नान किया। घाट पर भक्तों ने भगवान की महाआरती की।
भरत मिलाप के लिए भगवान राम, लक्ष्मण की सवारी गाजे-बाजे के साथ निराला मार्ग से बड़ी कोठी पहुंची। दूसरी तरफ पंडित लोक नाथ भारद्वाज के आवास से भरत और शत्रुघ्न की सवारी पहुंची। लीला संयोजक पंडित सियाराम शास्त्री के निर्देशन में भरत मिलाप हुआ। चारों भाई एक दूसरे के गले मिले तो भक्तों की आंखें भर आईं। भरत मिलाप के बाद नागवासुकि मंदिर में राजगद्दी समारोह हुआ। पुजारी पंडित श्याम धर त्रिपाठी, कमेटी के अध्यक्ष कुल्लू यादव महामंत्री जितेंद्र गौड़ ने भगवान को राजगद्दी पर विराजमान कराया। भक्तों ने प्रभु राम का पूजन-अर्चन कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर संयोजक पुरुषोत्तम लाल, सह-संयोजक राजा वर्मा ने कमेटी की स्मारिका का विमोचन किया। कमेटी के मीडिया प्रभारी तीर्थराज पांडेय, अरविंद पांडेय, हीरालाल यादव, विजय सोनकर मौजूद रहे।